तिर्वा (कन्नौज) : कश्मीर से हर भारतीय का दिल का रिश्ता है। इसकी सुरक्षा करने में देश के हर जिले से किसी न किसी सैनिक का लहू बहा है। अनुच्छेद 370 व धारा 35-ए खत्म होने के बाद अब हर भारतीय अपना कश्मीर कह रहा है। यह बातें केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहीं।
सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के सभागार में भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जनजागरण प्रबुद्धजन गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पशु पालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। गाय को अब बछड़ा नहीं सिर्फ बछिया होगी। अत्याधुनिक कृषि उपकरण आने से अब बैल का कोई काम नहीं रहा। सांसद सुब्रत पाठक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय, प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री, वीर सिंह भदौरिया, विनोद गुप्ता, अजय वर्मा, प्रभात वर्मा मौजूद रहे।
आजम खां पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पूर्व मंत्री व रामपुर से सांसद आजम खां ने जैसा काम किया, उसी को भरना पड़ रहा। कानून बराबर है। गलत करने वालों पर कार्रवाई तय है। उमर्दा के बढ़नपुर वीरहार में बने काऊ मिल्क प्लांट को लेकर बोले, सरकार इसे लीज पर देगी या फिर और कोई विकल्प चुना जाएगा। हालांकि उन्होंने इसका निर्माण गलत जगह होना बताया। कहा कि वहां जाने का रास्ता नहीं है। ट्रक व टैंकर नहीं पहुंच सकते।