पामगढ़ में कल खुलेगा EVM का पिटारा, प्रत्याशियों के बढ़ रही धड़कने, प्रशासन की तैयारी पूरी

0
139
नगर पंचायत पामगढ़ में 35% वोटिंग

छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी 11 नगरीय निकायों (03 नगर पालिका परिषद, 08 नगर पंचायत) में मतगणना 15 फरवरी 2025 को समय प्रातः 09 बजे से की जाएगी।

 

इसे भी पढ़े :-अभी करें इंवेस्टमेंट, बुढ़ापे में मिलेगा हर महीने 31 हजार रुपए की ‘पेंशन’

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला, नगर पंचायत नवागढ़ एवं नगर पंचायत बलौदा की मतगणना शासकीय नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा, जांजगीर में की जाएगी।

 

इसे भी पढ़े :-मंदिर में डांस करता हुआ क्यूट बेबी हाथी, संगीत की धुन पर शरीर के साथ-साथ सूंड और पूंछ को भी हिलाता मनमोहक विडियो

 

इसी प्रकार नगरपालिका परिषद चांपा व नगर पंचायत सारागांव की मतगणना छत्रपति शिवाजी खेल सभागृह (इंडोर हॉल) चांपा में, नगर पंचायत पामगढ़ व नगर पंचायत राहौद की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पामगढ़ में होगी|

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

 

नगरपालिका परिषद अकलतरा व नगर पंचायत नरियरा की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकलतरा में और नगर पंचायत शिवरीनारायण व नगर पंचायत खरौद की मतगणना शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद में प्रातः 9 बजे से की जाएगी। मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

 

वैलेंटाइन डे मनाने का विरोध, बेसबॉल बैट और लाठियां के साथ पार्क में घुसे बजरंग दल के कार्यकर्ता, प्रेमी जोड़ों को धमकाने की कोशिश