जांजगीर जिला के पामगढ़ में अजीबोगरीब घटना देखने को मिलती है। सोमवार की सुबह तड़के जब महिलाएं पुरुष बच्चे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तब उन्हें सड़क किनारे बड़ी संख्या में कंपनी के सेनेटरी पैड पड़े हुए मिले। जिसे देखकर सभी को आश्चर्य हुआ कि इतने महंगे सेनेटरी पैड को आखिर किसने इतनी बड़ी मात्रा में सड़क किनारे फेंका है। देखकर सभी को आश्चर्य हुआ।
बताया जाता है कि जब महिलाएं या युवतियां किसी दुकान में इन्हें खरीदने जाती है तो प्रिंट रेट में इसे दिया जाता है इसमें ₹1 भी कम नहीं किया जाता है।
ऐसे में इतने सारे कंपनियों के सेनेटरी पैड को सड़क किनारे फेंकना किसी के समझ में नहीं आ रहा है। फेंकने वाले ने इसे किस उद्देश्य से फेंका है उसकी मंशा क्या है यह समझ से परे हैं।
क्योंकि कोई भीपैकेट खुला नहीं है सभी सील बंद है एक दो इधर-उधर बिखरे हुए हैं जिन्हें शायद कुत्तों ने नोच हो।
पामगढ़ में आज भी ऐसे महिलाएं या युवतियां होंगी जिनको इन्हे खरीदने के लिए पैसे नहीं होते है, हमारा विचार है कि अगर यह उनके किसी काम का नहीं होता तो इसे किसी अस्पताल में या किसी अच्छी जगह रख दिया जाता जिससे इसका सही उपयोग हो सकता था।