Saturday, November 23, 2024
spot_img

पटाखों के एक अवैध गोदाम में जोरदार धमाका, बिल्डिंग हुआ धराशायी, चार लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

मध्य प्रदेश के मुरैना में पटाखों के एक अवैध गोदाम में आज यानी गुरुवार 20 अक्टूबर को जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस बिल्डिंग में यह अवैध गोदाम चल रहा था वह पूरी तरह से धराशायी हो गई. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है और कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. चंबर रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पातलों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

धमाके में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. आधा दर्जन से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में अधिकांश की मौत होने की आशंका है. घटना मुरैना के बानमोर नगर में जैतपुर रोड की है. गोदाम मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन को बताया जा रहा है और इस मकान में किरायेदार भी रह रहे थे.

मलबे से अब तक एक महिला, दो बच्चों और 1 पुरुष सहित कुल चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. चार लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है और इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों के घायल होने की सूचना है.

https://johar36garh.com/advertisement/anyone-can-bring-old-skirting-and-get-new-skirting-at-low-cost-at-dev-electricals/

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles