Sunday, September 15, 2024
spot_img

फल  कारोबारी से 5 करोड़ की ठगी , आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार 

johar36garh रायपुर। सेव की सप्लाई का झांसा देकर राजधानी के फल कारोबारी से पैसे की ठगी करने वाले हिमाचल प्रदेश के कारोबारीको कोतवाली ने गिरफ्तार कर लिया है इस ठग ने कारोबारी से पांच करोड़ रूपये की ठगी की थी मिली जानकारी के अनुसार बैरनबाजार स्थित सन एंड सन इंफ्रामेटिक बिल्डिंग में सेव कारोबारी से आरोपी ने सेव सप्लाई करने का झांसा देकर पैसे लिए थे, लेकिन सेव की सप्लाई नहीं की। पैसे मांगने पर आरोपी कारोबारी उन्हें घुमाता रहा। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ 29 सितंबर को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर रविवार को रायपुर लेकर आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  आरोपी प्रमोद चौहान निवासी हिमालया एप्पल फार्म ट्रांसपोर्ट कार्पोरेटिव सोसायटी जाहरू पोस्ट बखोल थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles