मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने थामा बीजेपी का दामन, लड़ सकती लोकसभा चुनाव

मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) की तारीखों के एलान से थोड़ी देर पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का निर्णय लिया।

अपने भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वालीं अनुराधा पौडवाल ने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खुशी जाहिर की है।

 

अपनी ज्वाइनिंग पर कही ये बात

 

अनुराधा पौडवाल ने अपनी ज्वाइनिंग पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा बनकर खुश हूं, जिनका सनातन धर्म से गहरा जुड़ाव रहा है। बीजेपी ज्वाइन करना मेरा सौभाग्य है।

लता मंगेशकर से होती थी तुलना

 

कर्नाटक के कारावार में जन्मीं अनुराधा पौडवाल ने 19 की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने ‘अभिमान’ के लिए ‘ओमकारम बिंदु संयुक्तम’ से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इस गाने को एसडी बर्मन ने कंपोज किया था।

 

एक समय था जब बॉलीवुड में अनुराधा पौडवाल की तूती बोलती थी। उन्हें दूसरी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कहकर पुकारा जाने लगा। 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ में ‘तू मेरा हीरो है’ गाने से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद पॉपुलर गानों की लड़ी लग गई। अनुराधा पौडवाल ने उदित नारायण, कुमार सानू जैसे सिंगर्स के साथ खूब गाना गाया और नाम कमाया। उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

See also  नागपुर में पहली बार जन्माष्टमी के उपलक्ष में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

छोड़ दिया बॉलीवुड

 

कुछ वर्षों तक इंडस्ट्री को हिट गाने देने के बाद अनुराधा पौडवाल ने अपना पूरा ध्यान भक्ति गीतों में लगा दिया और फिल्म इंडस्ट्री में गाने से किनारा कर लिया।