रिजर्व फारेस्ट एरिया में अतिक्रमण की कोशिश, दो पंचायतों में हुई भिड़ंत, वनकर्मी-ग्रामीण हुए घायल

जगदलपुर। दो ग्राम पंचायतों के मध्य देव भूमि की जगह में कब्जे को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-63 को चक्काजाम कर बंद कर दिया। दोनों पंचायत के मध्य विवाद इतना बढ़ गया कि आपसी झड़प में कई ग्रामीण एवं वनकर्मी घायल हो गये। जिसके बाद थाना प्रभारी गीदम अपने दलबल के साथ वहां पहुंचकर मामले को शांत करवाया।

ग्राम पंचायत समलूर व भूतपदर, जपोड़ी के बीच चल रहा सीमा विवाद शुक्रवार को इतना बढ़ गया कि दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। इस विवाद में समलूर के ग्रामीण एक तरफ और दूसरी तरफ जपोड़ी व भूतपदर के ग्रामीण थे। बीच-बचाव करने पहुंचे गीदम रेंजर सतीश गुरला, समलूर के बीटगार्ड गोपीनाथ मौर्य और रास्ते से गुजर रहे बिंजाम निवासी ग्रामीण सुरेश नेताम से भूतपदर, जपोड़ी के ग्रामीणों ने मारपीट की।
समलूर से लगे रिजर्व फारेस्ट एरिया में अतिक्रमण की कोशिश में लगे जपोड़ी व भूतपदर के ग्रामीणों से 93 नग फावड़ा और 6 कुल्हाड़ी जब्त की गई है।

Join WhatsApp

Join Now