Johar35garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला में फर्जी पुलिस बन लोगो से फसूली करने वाले को पुलिस की टीम ने धर दबोचा है,मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है|
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि शांति नगर हार्ट केयर हॉस्पिटल के निकट रहने वाले प्रार्थी हर्षवर्धन ने बताया कि वह डी पी एस स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ता है,उसने थाना पहुँच लिखित शिकायत की 24 जून को वह अपने मित्र दिव्यांशु चौहान के साथ अपनी स्कूटी में अपने घर शांति नगर जा रहा था,इसी दौरान रास्ते में उस्लापुर पुल के नीचे रूके हुये थे,वही खड़े रहने के दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पास आकर अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए चेहरे में मास्क क्यो नही पहने हो कहते हुये अपने साथ मंगला चौक रत्न लस्ली दुकान के सामने गली में ले गया और थाना सिविल लाईन चलो बोलने लगा,जिसके बाद वह बोलने लगा कि यही कुछ ले दे के मामला निपटा लेते है यह बात किसी को नही बताना कहते हुये मेरे पर्स में रखी सोने की अंगूठी जो मेरी मां कि निशानी थी और चार हजार रूपये नगद रकम जिसमें एक दो हजार का नोट एवं चार पांच-पांच सौ के नोट थे को निकाल लिया,और हमे किसी से न बताने की बात कहते हुए छोड़ दिया,वही उसने आज थाना में इस बात की लिखित शिकायत की जिसपर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए जिसपर पतासाजी के दौरान पता चला कि युवक नर्मदा नगर के समीप है,जिसे टीम ने मौके पर पहुँच गिरफ्तार किया है,पुलिस ने युवक पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है|