फांसी पर झूली दो सगी बहनें , मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद इलाके में दो सगी बहने फांसी के फंदे पर झूल गई | मौके पर पहुंची पुलिस हकीकत पता करने में जुटी है | पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है | फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है | बताया जाता है कि दोनों बहने अचानक घर से लापता हो गई थी | ग्राम डाही में दोनों बहनों की लाश तालाब के किनारे पेड़ में फंदे पर लटकी हुई मिली है | घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची | प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है |
बताया जा रहा है कि डाही में रहने वाले चंद्रेश सोनवानी के चार बेटे और तीन बेटियों में से बड़ी बेटी 22 वर्षीय चन्द्रकला सोनवानी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी, जबकि उसकी छोटी बहन 20 वर्षीय अंजू सोनवानी बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी | इस संबंध में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी | मौके पर ही दो पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था. अंधेरा होने की वजह से रात में शव का पंचनामा नहीं किया गया.सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया |

Join WhatsApp

Join Now