Sunday, September 15, 2024
spot_img

केएसके महानदी प्लांट के खिलाफ आमरण अनशन आज से

नरियरा। केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के खिलाफ छग पावर मजदूर संघ(एचएमएस) गुरुवार से आमरण अनशन करने जा रहे हैं|  आज संघ के सात मजदूर अनशन पर बैठेंगे | संघ के बलराम गोस्वामी ने बताया कि हमारी मांगों के संबंध में अभी तक कम्पनी प्रबन्धन और जिला प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। इससे मजदूरों में रोष बढ़ता जा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में प्रभावित सभी 10 ग्रामो और भूविस्थापित परिवारों में रोष ब्याप्त है।  17 अक्टूबर से सात मजदूर नेता नवापारा निवासी पारस दुबे, नरियरा निवासी लोभन साहू, अविनाश महिलपाल, रामकृष्ण धीवर, दाऊलाल लहरे और रोगदा निवासी रवि नोरगे व मन्नू मरावी आमरण अनशन पर बैठेंगे। आज के धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, महामंत्री शेरसिंह राय, सतीश बर्मन, रघुराज निर्मलकर, रामफल नोरगे, मिथिलेश दुबे, भागीरथी कैवर्त्य, मुकेश दुबे, अमित कुर्रे, अजय कुर्रे, अजय साहू, जय निर्मलकर, त्रिलोचन निर्मलकर, दिनेश निर्मलकर, अशोक सिंह राठौर, अजय पटेल, सचिन पटेल, मनोज साहू , सत्येंद्र कैवर्त्य, मनीराम निर्मलकर, रामरतन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आपको बता दे की पूर्व में प्रबंधन ने प्लांट के गेट पर लॉक आउट का बोर्ड लगवा दिया है. इसके चलते प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.लॉक आउट के विरोध में प्लांट में काम करने वाले मजदूर व कर्मचरी सड़कों पर उतरे है। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles