अंबिकापुर जिला के बिश्रामपुर में सनकी ग्रामीण ने खेत किनारे बैठकर आम खा रहे दो बच्चे जो रिश्ते में आपस में भाई बहन हैं, पर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया है। दोनों मासूम बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़े :-CG : डरा धमकाकर कई सालों तक ससुर करता रहा दुष्कर्म, बहु की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों भाई बहन को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर में लाकर भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके मासूम बच्चे विशाल को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
इसे भी पढ़े :-CG : कुत्ते के साथ बर्बरता, हत्या के बाद फंदे से लटकाया, विडियो हुआ वायरल
प्रार्थी वृद्ध मुंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित दिलसाय राजवाड़े के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित द्वारा मासूम बच्चों पर हमला करने के पूर्व अपने घर में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। इसके पश्चात वह खेत में जाकर मासूम भाई बहन पर टांगी से हमला कर दिया।
इसे भी पढ़े :-CG : सड़क पर फैला महिला के क्षत-विक्षत शरीर, अज्ञात वाहन ने दिया घटना को अंजाम, जाँच में जुटी पुलिस