जांजगीर जिला के पामगढ़ में मछली देने के विवाद में पिता समेत उसके 3 बेटों ने घर घुसकर हमला कर दिया| जिससे एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया| लहूलुहान हालत में उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया| पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है| मामला मुलमुला थाना के ग्राम भलवाही का है|
ग्राम भलवाही निवासी कामदेव खूंटे पिता फिरत उम्र 38 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई की रविवार की रात 8 बजे के आसपास वह अपने घर के सामने सीसी रोड में बैठा था| तभी उसके पड़ोस में रहने वाला नारायण डहरिया पिता सुखी राम वहाँ पहुंचा| इसी दौरान मछली देने की बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई| नारायण ने तैस में आकर काम देव से मारपीट करते हुए अपने घर चला गया| कामदेव भी अपने घर आ गया| कुछ देर बाद नारायण अपने पुत्र नरेंद्र, वीरेंद्र और अनिल के साथ उसके घर आ धमका| गाली-गलोच करने साथ मारपीट शुरू कर दी| जिससे कामदेव लहूलुहान हो गया| उसके मुहं और आँख के पास से खून निकलने लगा| घर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उसे मामला शांत कराया| फिर परिजनों ने उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे| जहाँ उसका उपचार जारी है|
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है| मुलमुला पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506,323, 34 के तहत मामला दर्ज़ जाँच कर रही है|