अकलतरा : सड़क किनारे बैठे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने कुचला, दोनों की हुई दर्दनाक मौत 

जांजगीर जिला के अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे पिता-पुत्र को कुचल दिया और हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों को अकलतरा अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक आशीष खांडेकर, अमरताल गांव का पंच था। दोनों के शव का पोस्टमार्टम आज सुबह होगा। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

दरअसल, अमरताल गांव का आशीष खांडेकर, अपने 14 साल के बेटे अभिजीत के साथ सड़क किनारे खाट में बैठकर धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों पिता-पुत्र को कुचल दिया और हादसे में दोनों की मौत हो गई है। घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। खबर है कि कार में सवार लोगों को भी चोट आई है। दूसरी ओर, ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।

Join WhatsApp

Join Now