ससुर की हवस, बहु का नहाते हुए बनाया विडियो, अब शारीरिक संबंध बनाने की धमकी, शिकायत करने पर पति ने दिया फ़ोन पर तलाक 

फतेहपुर जिला में पौत्र की चाहत में ससुर ने बहू के सामने संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। ना-नुकुर करने पर धमकी दी कि उसने नहाते समय वीडियो बना लिया है, विरोध किया तो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। नाराज पत्नी ने पति से मोबाइल पर बात की तो वह बोला की जैसा अब्बा कहते हैं, वही करो। पत्नी के मना करने पर पति ने मोबाइल पर ही तीन तलाक बोल दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है।

मलवां निवासी महिला ने दी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ गलत व्यवहार कर दहेज की मांग की जाती रही। शादी के कुछ दिन बाद पति बहरीन विदेश चले गए। पति के विदेश जाने के बाद ससुर के द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया जाता रहा।

एक दिन ससुर ने उसे कमरे में पकड़ लिया और कुंडी बंद कर दी। कहाकि तुम्हारे दो बेटियां हैं, अब पौत्र की चाहत है। पौत्र होगा तो वंश चलेगा इसलिए मेरे साथ संबंध बनाओ। विरोध करने पर धमकी दी कि नहाते समय वीडियो बना लिया है जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करके बदनाम कर देगा। इसके बाद ससुर की बातों पर पति ने भी मुहर लगा दी और न करने पर तीन तलाक बोल दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पति पर तीन तलाक का मुकदमा भी किया गया है।

See also  राजस्थान-नागौर में आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस से मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े