कहते हैं कि प्यार में कोई बंदिश नहीं होती. प्यार तो किसी भी उम्र में हो सकता है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां चार बच्चों की मां को अपने से 33 साल छोटे लड़के से इश्क हुआ. वो भी इस कदर कि एक दिन महिला अपने प्रेमी को लेकर भाग भी गई. महिला की बेटी ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी मां की खोजबीन की जाए. पुलिस ने जब महिला को ढूंढ निकाला तो थाने में खूब हंगामा हुआ.
मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार कुंडनी इलाके के एक गांव की रहने वाली 51 साल की महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है. उसके चार बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी की शादी हो गई है. जबकि, बाकी के तीन बच्चे घर में रहते हैं. गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव के रहने वाले 18 वर्षीय लड़के से महिला की जान-पहचान हो गई.
पांच बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पति ने पुलिस अफसरों से वापस लाने लगाई गुहार
धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान प्यार में बदल गई. दोनों ने चोरी-छिपे मिलना भी शुरू कर दिया. 18 साल का प्रेमी महिला के घर भी आने-जाने लगा. मां और उस लड़के की मोहब्बत की जानकारी जब महिला के बच्चों को हुई तो उन्होंने विरोध किया और लड़के को धमकाना शुरू कर दिया. बावजूद इसके महिला और उसके नाबालिग प्रेमी ने मिलना बंद नहीं किया.
खेतों में मिलने लगे
दोनों फिर गांव के बाहर खेत में मिलने लगे. इस पर बच्चों ने अपनी मां पर नजर रखी शुरू कर दी. एक दिन मौका पाकर महिला अपने नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई. महिला अपने प्रेमी के घर में जाकर रहने लगी. महिला की बच्चों को जब मां के भागने की खबर मिली तो वह इज्जत की खातिर तो पहले घर से नहीं निकले. फिर महिला की शादीशुदा बेटी ने थाने जाकर मां को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई.
महिलाओं को सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना किसी ब्याज के, जाने कैसे मिलेगा फायदा
थाने में हंगामा हुआ
बेटी की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने जल्द ही महिला और उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला. दोनों को थाने लाया गया. यहां भी महिला और उसका नाबालिग प्रेमी एक-दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे. थाने में खूब हंगामा हुआ. फिर काफी समझाने के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर किया गया. अब यह लव स्टोरी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
9 बच्चों को छोड़ पत्नी हुई इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार, पति ने की नकद इनाम की घोषणा