फगुरम के ग्रामीण बैंक में सोशल डिस्टेन कि उड़ रही है धज्जियां

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले मालखरौदा फगुरम के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में पुर्ण रूप से शोसल डिस्टेन का धज्जियां उड़ाई जा रही है |  यहां सुबह 10 बजे से लेकर बैंक के बंद होते तक लोगों के हुजूर लगा रहता है|  ना इनको कोरोना कोविड का डर है न ही सरकार के नियमों से मतलब। जबकि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 को  देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सतर्कता बरती जा रही है|  शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना  फैल रही है|  सरकार द्वारा लगातार समझाइस के बाद भी लोगों ने सोशल डिस्टेन का मजाक बना दिया है।
यहां  बैंक कर्मचारी लोगों को सोशल डिस्टेन का पालन कराना तो दूर समझाइस तक नही देतें, कर्मचारी के अंदर जाने के बाद गेट बंद कर दिया जाता है जिसके कारण बाहर गेट में लोगों का भीड़ उमड़ जाती है, भीड़ में न किसी के मुह में माक्स और न ही दूरी बनाये रखते हैं।

See also  Breaking : जांजगीर तहसीलदार हुए संक्रमित, फेसबुक से दी जानकारी