जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक दिव्यांग युवक के साथ शराब माफिया द्वारा जमकर मारपीट की गई| जिसकी शिकायत थाना में करना चाहा लेकिन वहां से उसे भगा दिया| जिसके बाद उसने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है| मामला पामगढ़ थाना के ग्राम चुरतेला है|
दरअसल ग्राम चुरतेला निवासी कुश कुमार मरार दोनों पैरों से असक्त है| सोमवार की शाम वह खरखोद बाज़ार सामान खरीदने गया हुआ था| वापसी के दौरान खरखोद निवासी सनत कुमार खूंटे ने अपने घर के सामने उसे रोक लिया| फिर जबरन उसके गाड़ी को खीचते हुए अपने घर ले गया| जहाँ उसके साथ गला दबाकर मारपीट की गई| जिसके बाद घर में रखे शराब को उसके डिक्की में भर दिया और 112 को फ़ोन कर दिया| कुश ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया है की कुछ देर बाद वहां शिवरीनारायण से 112 की टीम पहुंची| जिसमें मौजूद पुलिस आरक्षक ने बिना उसकी बात सुने डंडे से पिटाई शुरू कर दी| अपने साथ हुए घटना की शिकायत लेकर वह जब पामगढ़ थाना पहुंचा तब वहां भी उसकी शिकायत नहीं लिखी गई| जिससे हतास होकर कुश कुमार जिला मुख्यालय पहुँच एसपी से लिखित में शिकायत की है|