बिलासपुर: निगम के सिटी बस डिपो में बुधवार देर शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब वहां खड़े तीन कचरा कलेक्शन करने वाले वाहनों में अचानक आग लग गई। देखते-देखते तीनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है, कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में वेल्डिंग रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान पहले एक गाड़ी में आग लगी, उसके बाद देखते-देखते अन्य दो गाड़ियों को आग ने अपने जद में लिया। हालांकि इस दौरान निगम के दमकल को इसकी सूचना दी गई, लेकिन दमकल पहुँचती इससे पहले ही तीनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई। वहां मौजूद वाहन कर्मी अपने स्तर पर आग पर काबू पाने मशक्कत करते रहे। इधर बस डिपो में हुए आगजनी के घटना से निगम के अफसर सक्ते में हैं। निगम की बड़ी लापरवाही मामले में उजागर हुई है। आगजनी से निपटने डिपो में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं किये गए थे।