छत्तीसगढ़ में नाबालिग बच्चो को चोरी के आरोप में दबंगों द्वारा घर में रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारपीट की गई। बच्चो की नानी के नामज़द शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है| इस मामले में बाल संरक्षण आयोग ने भी नाराजगी दिखाते हुए मौके पर पहुंचे | मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है |
मिली जानकारी के अनुसार मामला पान सेंटर में चोरी से जुड़ा हुआ है| नाबालिग बच्चे सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे नगर के जिला सहकारी बैंक के पास स्थित संजू पान सेंटर में चोरी करने घुसे थे। जिसे दुकान के अंदर सो रहे संजू साहू ने पकड़ लिया और सभी को पकड़कर अपने घर ले गया | जहां अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों को रस्सी से बांध कर मंगलवार की सुबह तक बेहरमी से पिटाई की गई | सुबह उन्होंने बच्चों को छोड़ दिया गया| बच्चे के घर पहुंचे के बाद वे सभी वहाँ पहुंच गए और मारपीट करते हुए उनको थाने ले आए| परिजनों के रोकने पर उनके साथ भी मारपीट की गई | नाबालिग बच्चो की पिटाई का आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया।
मामले में कसडोल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज़ करते हुए तीनों बच्चों को बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद भेज दिया| किन्तु मासूम नाबालिक बच्चों के साथ अत्याचार करने वालों पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की गई| वीडियो वायरल के बाद पुलिस अधिकारियो इस पूरी घटना में संज्ञान लिया| जिस पर गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी किए जाने के लिए कंट्रोल पुलिस को निर्देशित किया| कसडोल पुलिस द्वारा बच्चे की नानी राम बाई के रिपोर्ट के आधार पर संजू साहू, तारा चंद साहू, राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों को बंधक बनाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वही इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही बाल संरक्षण आयोग सक्रिय नजर आ रहा है आयोग के अध्यक्ष तेज कुमार नेताम द्वारा इस पूरे मामले की जांच को लेकर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पुष्पा पाटले आशा यादव ,अगस्तीन बरनाट कसडोल पहुंचे | पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया गया है | जांच टीम द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद जाकर पूरी घटना के संबंध में बच्चों का बयान लेने के बाद परिजनों से भी मुलाकात की है|
आपको बता दें की इससे पहले बिलासपुर जिला में भी चोरी करने के संदेह में 2 युवकों को बंधक बनाकर रात भर मारपीट की गई थी | साथ पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की भी कोशिश की थी | छुड़ाने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट की गई थी | इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केवल मारपीट का मामला दर्ज़ किया था |