घर की छत पर गिरा फाइटर जेट, 4 ग्रामीणों की मौत, 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश (MiG-21 crash in Hanumangarh) हो गया है. यह हादसा सोमवार सुबह बहलोल नगर में हुआ है. विमान उड़ा रहा पायलट मिग-21 से समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई. मौके पर बचाव टीम पहुंची है. इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं

यह हादसा आज सुबह में हुआ है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था. विमान में बैठे पायलट को लगने लगा कि मिग अब हादसे का शिकार हो जाएगा, तो वह पैराशूट की मदद से विमान से बाहर निकल गया. जानकारी के मुताबिक, पायलटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

भारतीय वायु सेना की तरफ से भी इस दुर्घटना की पुष्टि की जा चुकी है. ट्वीट करते हुए वायु सेना की ओर से जानकारी दी गई कि एक रूटीन उड़ान के लिए सोमवार सुबह भारतीय वायु सेना के मिग 21 विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. ये विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. वायु सेना की ओर से बताया गया कि इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है और उसे मामूली चोट आई है. सेना ने इस दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.

See also  राजस्थान-नागौर में आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस से मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े

हादसे में मिग-21 पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. विमान के मलबे से धुआं निकल रहा है. ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल है. एसपी सुधीर चौधरी ने कहा है कि बहलोलनगर ज़िले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कुछ ग्रामीणों की मौत की खबर है. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर ग्रामीणों के घर पर गिरा था. बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है.