Friday, November 22, 2024
spot_img

खेती-किसानी में ड्रोन खरीद पर 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता, केंद्र सरकार दे रही है सब्सिडी

खेती-किसानी में ड्रोन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर सब्सिडी दे रही है. सरकार किसानों को ड्रोन की लागत के 50% सब्सिडी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है.

केंद्र सरकार खेतीबाड़ी में ड्रोन (Drone) के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. ड्रोन का इस्तेमाल कर कम लगात में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. खेती-किसानी में ड्रोन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर सब्सिडी दे रही है. सरकार किसानों को ड्रोन की लागत के 50% सब्सिडी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है.

किसे मिलेगी सब्सिडी (Drone Subsidy Scheme)

खेती-किसानी की लागत को कम करके किसानों की आय बढाने के उद्देश्य से किसानों को ड्रोन की खरीद पर सब्सिडी (Drone Subsidy) दी जा रही है. छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और उत्तर पूर्वी राज्यों के किसानों की ड्रोन की लागत के 50% की दर से अधिकतम 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है. अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40% या अधिकतम 4 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है.

Drone के फायदे

ड्रोन की मदद से किसान खेत में खड़ी फसलों पर खाद और अन्य कीटनाशकों का छिड़काव कम समय में बेहद आसानी से कर पाएंगे. इससे किसानों का समय बचेगा. साथ ही कीटनाशक, दवा और खाद उर्वरक की भी बचत होगी.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles