बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग

0
9

बैतूल

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई। कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे से तेज धुआं उठता देख बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया।

वहीं मामले की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और घोड़ाडोंगरी से TRD स्टाफ मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक के ओएचई की बिजली सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। मालगाड़ी छत्तीसगढ़ से खंडवा के पास पावर प्लांट में कोयला ले जा रही थी। हालांकि आगजनी की घटना समय रहते देख ली गई, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।