कटनी
कटनी से इंदौर जाने बाली लग्जरी एसी बस मे सोमवार देर शाम लगभग 8:30 बजे चांडक चौक ओवर ब्रिज पर ड्राइवर सीट क़े ऊपर लगे बोर्ड मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जानकारी के अनुसार न्यू लोक सेवा लग्जरी बस क्रमांक mp 09 dw 0928 जो की कटनी से इंदौर जा रही थी, तभी ओवर ब्रिज क़े ऊपर अचानक बस से धुआँ उठने लगा। जिससे यात्रियों मे हड़कंप और दहशत फैल गया। सभी यात्री जल्दी जल्दी बस से उतर गए। मोके पर यातायात पुलिस, कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड का अमला पहुँच गया। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन यात्री बस से जाने को तैयार नहीं हुए।
चांडक चौक ब्रिज पर इंदौर जा रही चलती ऐसी बस में लगी आग, मची अफरा तफरी
by Admin
Published On: December 24, 2024 11:41 am
