लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बिजली सप्लाई बॉक्स में लगी आग

0
182

कोरबा। रेल चलित अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस के विद्युत सप्लाई लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से हड़कंप गया। सप्लाई बॉक्स में चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। आनन-फानन में रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग व मौके पर मौजूद स्काउट गाइड की टीम ने मोर्चा संभाला और समय रहते अग्निशमन यंत्र से काबू पाया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में स्थित पुराने आरक्षण कार्यालय के समीप लाइफ लाइन एक्सप्रेस खड़ी कर मरीजों का उपचार किया जा रहा। ट्रेन के समीप ही टेंट लगा कर मरीजों व उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां चिकित्सक मरीजों का परीक्षण भी कर रहे हैं, इसके बाद ट्रेन में उपचार के लिए भेज रहे हैं। घटना के दौरान ट्रेन में ऑपरेशन चल रहा था।
रेल चलित अस्पताल में बिजली की सप्लाई प्लेटफॉर्म में लगे खंभे से की जा रही है। इसके लिए खंभे में सप्लाई बॉक्स लगाया गया है। बताया गया कि सोमवार को शाम 5.30 बजे खंभे में लगा सप्लाई बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से एकाएक चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। इस पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस कर्मी समेत अन्य लोगों की नजर पड़ी, तो वहां मरीजों एवं उनके परिजनों के मध्य हड़कंप मच गया। कर्मियों ने तत्काल रेलवे के तकनीकी कर्मियों को जानकारी दी।