पहले गुटखा खाने दो फिर कर लेना ऑपरेशन, ऑपरेशन के दौरान गुटखा खाते दिख रहा है शख्स, विडियो वायरल

सोशल मीडिया के दौर में लोग फैमस होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं, हाल ही में थोड़े दिन पहले एक बूढ़ी दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थी जिसमें दादी अस्पताल के बेड पर बैठ कर बीड़ी पीते हुए दिख रही थी.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप बोलेंगे कि प्राण जाए पर गुटखा ना जाए.

दरअसल, एक मरीज ऑपरेशन थियेटर में अपने ऑपरेशन के दौरान गुटखा खाते दिख रहा है, जैसा कि देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स मरीज का ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे हैं और मरीज अपने दोनों हाथों में गुटखे को मल रहा है. वीडियो कहां का है यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो शूट करने वाले शख्स ने वीडियो में कानपुर का जिक्र किया है.

ऐसे में इंटरनेट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों ने अपना गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर उतारते हुए कहा कि जिस वक्त यह शख्स गुटखा रगड़ रहा था, उस वक्त अस्पताल वाले क्या कर रहे थे. इसके अलावा लोगों ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर में गुटखा खाने की परमिशन किसने दी. वहीं अगर वीडियो की बात की जाए तो यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज गुटखा बना रहा था या उसके हाथ खाली थे.

हालांकि मरीज की जो हरकत कैमरे में कैद हुई वह वो हरकत थी जो नॉर्मली लोग गुटखा बनाते वक्त करते हैं. मरीज के हाथ में पल्स की मशीन भी लगी हुई है और उसने ऑक्सीजन मास्क भी पहना हुआ है. अब वीडियो में दिख रही हरकत असली है या फिर सोशल मीडिया पर फैमस होने का एक स्टंट है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.वीडियो को @AlphaTwt नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख लोगों ने देखा है और तीन हजार लोगों ने पसंद किया है.

Join WhatsApp

Join Now