पहले 3 बच्चों की माँ के साथ बैठकर जमकर पी शराब, फिर देर रात हत्या कर नंगी बदन गली में घसीटा

कोरबा जिले के पसान थाना में प्रार्थी शिव चरण सिंह पिता राम अवतार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर धमधमा पारा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया,कि गांव के रामायण सिंह 9 सितंबर 2022 को दोपहर 2 बजे अपने रिश्तेदारी में ग्राम लख्मी थाना कटघोरा गया था,वही घर में 3 बच्चे व उनकी पत्नी थे,रात 3 बजे लगभग मोहल्ले का दुआस उनके घर जाकर बताया कि मोहल्ले का समारू गोंड रामायण सिंह के घर से एक महिला को नंगी बदन घसीटते खींचकर राम सिंह के घर के आंगन में रख दिया है।

वहां जाकर देखना बोला तब प्रार्थी मोहल्ले के राम रतन रामबरन भूकुल सिंह के साथ राम सिंह के घर आकर देखें तो समारू गोड़, राम सिंह के घर से महिला को घसीटते कृपाल के घर पास ले गया तथा बोलने लगा कि पास में कोई नहीं आएगा नहीं तो उसका भी मर्डर कर दूंगा, वही नजदीक जाकर देखने पर महिला का शव रामायण की पत्नी का था |

See also  रायपुर : सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा, शिक्षा के बिना है जीवन अधूरा – मुख्यमंत्री साय

महिला के सिर में कई जगह गंभीर चोट धारदार वस्तु से मारने का लगा था फिर घटना की जानकारी गांव के उपसरपंच तथा मृतका का पति रामायण सिंह को खबर किए गए, फिर उपसरपंच पहुंचा रामायण सिंह के घर से बच्चों का रोने के आवाज आने पर उनके घर जाकर देखें तो रामायण सिंह के घर का दरवाजा बाहर से बंद था, वही दरवाजा में ताला लगा था।

फिर ताला तोड़कर बच्चों को बाहर निकाले, वही उनके घर में जमीन पर कई जगह खून गिरा हुआ था, फिर बच्चों ने पूछताछ पर बताया कि रात में समारू आया था मृतिका के साथ शराब पिए और रात में दरवाजा बंद कर बाहर खाट में सो गए और रात 3 बजे लगभग समारू का मृतिका से विवाद हो गया कुछ देर तक झगड़ा का आवाज भी आता रहा बाद में आवाज आना बंद हो गया ,वही समारू मृतिका के सिर में धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर दिए, वही जिसके रिपोर्ट पर धारा 302 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी समारू पिता जगनारायण उम्र 19 वर्ष निवासी धमधमा पारा रामपुर को पकड़ा जा कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का फावड़ा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

See also  बालोद में फसलों पर माहू का हमला, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी