Johar36garh (Web Desk)| आज से देशभर में आम यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा आज से चलाई जा रही 200 यात्री ट्रेनें। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और पहली गाड़ी मुंबई से रवाना भी हो चुकी है। यह ट्रेन मुंबई से सीएसटी से वाराणसी से लिए 31 मई की रात 12.10 बजे निकली है। भले ही रेलवे ने देश में नई ट्रेनें शुरू कर दी हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि आज से शुरू हो रही इन 200 ट्रेनों में आपको कितना किराया लगेगा साथ ही यह कहां-कहां रूकेंगी वहीं इन ट्रेनों में किन लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी और किन लोगों को नहीं। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई को ही शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो आने वाले दिनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
इन ट्रेनों में किराए का जहां तक सवाल है तो बता दें कि इनके जनरल कोच में भी आपको रिजर्वेशन करवाना होगा। इसका मतलब यह है कि इनमें भी रिजर्व सीट मिलेगी। पूरी ट्रेन में पहले की तरह कोई भी अनरिजर्व्ड या अनारक्षित कोच नहीं होगा। IRCTC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेनों का किराया पहले की ही तरह होगा और कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं नहीं लिया जाएगा। जहां तक कोच की बता है ति जनरल कोच में रिजर्वेशन होगा वहीं सेकंड सिटिंग क्लास में किराया लिया जाएगा। साथ ही यात्रा करने वाले हर यात्री को सीट दी जाएगी।
Maharashtra: Mahanagari Express, the first train among 200 special trains to start today, departs from Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus for Varanasi in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/NWBnJHjFQ9
— ANI (@ANI) May 31, 2020
#WACH Tamil Nadu: Tiruchirappalli-Nagercoil Train with 276 passengers departed from Trichy Railway Station today morning as train services resume in Trichy Division of Southern Railway. pic.twitter.com/yXxZakGF2O
— ANI (@ANI) June 1, 2020
Kerala: Kannur-Thiruvananthapuram Central Jan Shatabdi with 199 passengers has departed from Calicut Railway Station.
Indian Railways has started operations of 200 passenger train services from today. #UNLOCK1 pic.twitter.com/0LXPPP8Sr9
— ANI (@ANI) June 1, 2020