पहली गाड़ी मुंबई से हुई रवाना, जाने क्या-क्या है नियम व किराया 

0
1293

Johar36garh (Web Desk)| आज से देशभर में आम यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा आज से चलाई जा रही 200 यात्री ट्रेनें। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और पहली गाड़ी मुंबई से रवाना भी हो चुकी है। यह ट्रेन मुंबई से सीएसटी से वाराणसी से लिए 31 मई की रात 12.10 बजे निकली है। भले ही रेलवे ने देश में नई ट्रेनें शुरू कर दी हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आज से शुरू हो रही इन 200 ट्रेनों में आपको कितना किराया लगेगा साथ ही यह कहां-कहां रूकेंगी वहीं इन ट्रेनों में किन लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी और किन लोगों को नहीं। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई को ही शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो आने वाले दिनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में किराए का जहां तक सवाल है तो बता दें कि इनके जनरल कोच में भी आपको रिजर्वेशन करवाना होगा। इसका मतलब यह है कि इनमें भी रिजर्व सीट मिलेगी। पूरी ट्रेन में पहले की तरह कोई भी अनरिजर्व्ड या अनारक्षित कोच नहीं होगा। IRCTC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेनों का किराया पहले की ही तरह होगा और कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं नहीं लिया जाएगा। जहां तक कोच की बता है ति जनरल कोच में रिजर्वेशन होगा वहीं सेकंड सिटिंग क्लास में किराया लिया जाएगा। साथ ही यात्रा करने वाले हर यात्री को सीट दी जाएगी।