दूल्हा करने जा रहा था दूसरी शादी, जयमाला के समय पहुँच गई पहली पत्नी, जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

0
42
जयमाला के समय पहुँच गई पहली पत्नी

उत्तर प्रदेश के झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र में भट्टागांव में शादी समारोह चल रहा था. इस शादी की चर्चा जोरों पर है. जहांपर एक पति दूसरी शादी कर रहा था और इसी दौरान उसकी पहली पत्नी आ गई और उसके साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

इसे भी पढ़े :-LIC से पर्सनल लोन, वो भी सबसे कम ब्याज में, जाने कैसे

 

हालांकि ये भी बताया जा रहा है की पति का पहली पत्नी से तलाक हो चूका है. पहली पत्नी पर आरोप है कि उसने शादी समारोह में जाकर पति से मारपीट की और गालीगलौज की. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति और पहली पत्नी को पुलिस स्टेशन लेकर गई. इस घटना के बाद शादी में काफी देर तक हंगामा रहा और अफरा तफरी का माहौल रहा. इस पुरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @AsianNewsUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

बताया जा रहा है कि शादी के मंडप में जयमाला डालने के दौरान पहली पत्नी पहुंच गई और पति और उसके परिजनों को पीटने लगी. इसके बाद हंगामा बढता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और इसके बाद दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया.वहां जाकर दुल्हे ने पुलिस को तलाक के डॉक्यूमेंट दिखाएं. इसके बाद पुलिस ने दुल्हे को दूसरी शादी करने की परमिशन दी.

इसे भी पढ़े :-20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए, कम ब्याज और आसान किस्तों पर, जाने कोटक महिंद्रा बैंक की योजना

 

जानकारी के मुताबिक़ हंसारी के  रहनेवाले दिव्य प्रकाश विक्रम की साल 2020 को कन्नौज की रहनेवाले सारिका से शादी हुई थी. शादी के तीन महीने बाद सारिका अपने घर चली गई और गहने और कैश भी ले गई. इसके बाद प्रकाश ने 3 अक्टूबर को कोर्ट में केस दायर किया और 2023 में कोर्ट में तलाक का केस कर दिया. कई बार नोटिस भेजने के बाद भी पहली पत्नी ने किसी भी तरह का कोई प्रतिसाद नहीं दिया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दिव्य प्रकाश ने विज्ञापन निकलवाया. इसके बाद भी सारिका नहीं पहुंची और इसके बाद कोर्ट ने 20 अप्रैल 2024 को एक पार्टी आदेश कर तलाक कर दिया.

 

 

छत्तीसगढ़ पहुंचा बर्ड फ्लू, पांच हजार मुर्गियों, 12 हजार चूजों, 17 हजार अंडे किए गए नष्ट