हसदेव नदी में डूबे 5 युवक-युवती : जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव स्थित हसदेव नदी में शनिवार शाम करीब 5 बजे नहाने गए पांच लोग नदी में डूब गए। जिसमें चार बिलासपुर और एक जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा के रहने वाले युवक-युवती हैं,
एक युवक और युवती ने किसी तरह से तैर कर सुरक्षित बाहर निकाल गया, जबकि तीन लोग अभी भी नदी में लापता हैं। नदी के बहाव से बाहर निकलने वालों मे लक्ष्मी शंकर अकलतरा निवासी और मोनिका सिन्हा बिलासपुर की रहने वाली हैं।
नदी मे बहने वालो का नाम अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई बताए जा रहे हैं। बलौदा तहसीलदार ने घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और नगर सेना के गोताखोर दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।अँधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है।
सिर्फ आधार से 2 लाख का लोन का मस्त जुगाड़, बिना बैंक जाये, फास्टेस्ट लोन अप्रूवल