शिवरीनारायण ग्राम सिंघलदीप के पास नहर आज दोपहर एक वृद्ध महिला को कुछ लोगों ने बहते हुए देखा, कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे नहर से बाहर निकला, वृद्धा की सांसे चल रही थी किंतु वह अचेत थी, लोगों की मदद से 112 को तत्काल फोन कर पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को खरौद की सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है , वृद्धा अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रही है, शिवरीनारायण पुलिस ने लोगों अपील की है जिसे भी इसके बारे में जानकारी मिले वह 9479193112 पर फोन कर करें |
जोहार36गढ़ आप सभी से निवेदन करता है की जानकारी मिलते ही पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकि इसे इनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके |