हैदराबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक कार फ्लाईओवर से गिरते हुए सड़क पर आ गिरी. फ्लाईओवर से कार के गिरने से एक पैदल चल रहे यात्री की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
हैदराबाद के रायदुर्गम के फ्लाईओवर पर हुए हादसे में 1 की मौत हो गई है, जबकि करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. कार ड्राइवर को चोट आई है. पुलिस ने इस हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है.
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर ने हादसे में मारी गई महिला के परिजन को 5 लाख मुआवजे के रूप में दिए जाने का ऐलान किया है. साथ हादसे में घायल लोगों के इलाज कराने की बात कही गई है. यह फ्लाईओवर 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
One lady was killed when a car reportedly driving at high speed, fell off the newly inaugurated Biodiversity flyover in the IT area of #Hyderabad. pic.twitter.com/a9h1ExttqZ
— Sudhir (@Iamtssudhir) November 23, 2019
It is obvious the car is driving at very high speed….Two, it is a sharp bend where you necessarily need to slow down. Video shows the red car falling off. @FilterKaapiLive #biodiversityFlyover #cyberabad #hyderabad pic.twitter.com/TTf9wE6Wpx
— Sudhir (@Iamtssudhir) November 23, 2019
What remains of the Volkswagen car #biodiversityflyover #hyderabad @FilterKaapiLive pic.twitter.com/0yvH4Refwq
— Sudhir (@Iamtssudhir) November 23, 2019
यह हादसा शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे हैदराबाद के न्यू बॉयोडावर्सिटी फ्लाईओवर पर हुआ जिसमें एक तेज गति से चल रही कार अचानक नीचे आ गिरती है. सीसीटीवी फुटेज में यह दिख रहा है कि तेज गति से चल रही लाल रंग की कार नीचे बीच सड़क पर आ गिरती है. कार के गिरने से वहां के आसपास के लोगों में दहशत फैल जाती है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जिस समय कार फ्लाईओवर से नीचे गिर रही है, ठीक उसी समय इस कार के थोड़ी दूरी पर एक बाइक दिख रही है जिस पर 2 लोग सवार हैं. ये लोग खुशकिस्मत वाले रहे कि इनके ऊपर कार नहीं गिरी.
हालांकि कुछ देर के लिए हवा में रहने के बाद कार सड़क पर गिरती है जिससे एक पेड़ को नुकसान पहुंचता है. कार के गिरने के कारण वहां लगे साइनबोर्ड हवा में उछल जाता है जो पैदल चल रही एक लड़की के बिल्कुल सामने गिरता है.