इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ, सोना लेने लगी लोगों की भीड़, दुकान पहुँचने लगी लोगों की होड़

0
175
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ : लोग अपनी दुकानों के प्रमोशन के लिए जमकर प्रचार करते हैं, लेकिन कानपुर में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उसने ऐलान किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और फॉलो करेगा, वह रील मुझे दिखाकर फ्री में सोने की एक कील ले सकता है. दुकानदार के इस ऐलान पर उसकी दुकान पर महिलाओं, बुजुर्गों, युवकों की भीड़ लग गई. महिलाएं दुकान पर पहुंच गईं और अपने फोन से रील बनाकर शेयर करके सोशल मीडिया अकाउंट दिखाने लगीं.

 

इसे भी पढ़े :-शिल्पा शेट्टी की शाही शादी, पहनी थी 3 करोड़ की अंगूठी और 50 लाख की साड़ी, एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपये

 

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ : दरअसल, कानपुर के बर्रा इलाके में अमित निगम की चित्रांश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है. दुकान मालिक अनिल निगम ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए तरीका अपनाया. उन्होंने प्रचार किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा, और फॉलो करेगा, वह अपना फोन मुझे दिखाकर मेरी दुकान से सोने की एक कील फ्री में ले सकता है. यह सुनते ही इलाके की महिलाओं में दुकान पहुंचने की होड़ लग गई. अपने बेटों और बेटियों के साथ महिलाएं पहुंचीं और मोबाइल से दुकान की रील बनाई. रील को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं.

 

इसे भी पढ़े :-पति के साथ झगड़े के बाद 3 साल के बच्चे के साथ कुएं में कूदी पत्नी, दोनों की हुई मौत

 

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ : आलम यह था कि फ्री में सोने की कील लेने के लिए कई युवक भी दुकान में पहुंच गए. कई बुजुर्ग महिलाएं अपने नाती पोतों के साथ दुकान पर पहुंचीं. दुकान के बाहर मेले जैसा नजारा हो गया. भीड़ नजर आने लगी. हर आदमी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा और अकाउंट दुकान में दिखाकर सोने की कील लेने लगा. जिन महिलाओं को सोने की कील मिल गई, वे बेहद खुश नजर आईं. सबको सोने की कील दिखाती रहीं.

 

इसे भी पढ़े :-स्कूली छात्राओं से हमाली, चंद पैसों का लालच देकर स्कूल से बुलवाया, सामने खड़े रह कर केंद्र प्रभारी ने करवाया काम

 

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ : इस मामले को लेकर महिलाओं का कहना था कि हम सोशल मीडिया पर वैसे ही रील बनाते हैं. अगर कोई हमें फ्री में सोने की कील दे रहा है और केवल उसकी दुकान की रील शेयर करनी है तो क्या बुरी बात है. वहीं दुकान के मालिक अनिल निगम का कहना था कि कई लोग अपनी दुकान के प्रचार के लिए तरह-तरह से प्रमोशन करने के लिए तरीके अपनाते हैं. काफी पैसे खर्च करते हैं. मैंने भी सोचा कि क्यों न अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए जनता को ही लाभ दिया जाए. इसलिए मैंने ऐसा प्रयोग किया, जो लोग मेरी दुकान पर आकर मेरी दुकान की रील शेयर करने का अकाउंट दिखा रहे हैं, उन सबको हमने एक-एक सोने की कील दी है.

 

 

समलैंगिक जोड़े की शादी, ढोल ताशे के साथ निकली बारात, सड़क पर जमकर झूमे साथी