राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जिले के बाली उपखंड के गांव चामुंडेरी में 3 बच्चे व एक युवक तालाब में डूब गए. पानी में शव देख लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को तालाब से बाहर निकाला. मृतकों में पिता, 2 पुत्र व एक भांजा शामिल है. हादसे से गांव में कोहराम मच गया. एक साथ चार शवों को देख मृतकों में घर में मातम छा गया.
इसे भी पढ़े :-मंडप पर दुल्हे ने कार और 5 लाख रुपए की रखी डिमांड, दुल्हन ने टुकराई शादी, बवाल के बाद हुआ मारपीट
पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने से गांव चामुंडेरी निवासी दिनेश कुमार पुत्र लक्ष्मण राम, गौरव व अरमान पुत्रगण दिनेश कुमार और भांजा मोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी पाली की मौत हो गई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े :-भजन कर रहे व्यक्ति के पर कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत का लिया बदला, वारदात का विडियो वायरल
रात 11 बजे निकले थे घर से
पुलिस के अनुसार, चारों लोग रात करीब 11 बजे घर से निकले थे. देर रात तक वह घर पर नहीं पहुंच. परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. सुबह ग्रामीणों को एक शव नाड़ी में तैरता दिखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को दी. सरपंच मेवाड़ा की सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर रेस्क्यू स्थल पहुंची. तालाब से एक-एक कर चार शव बाहर निकाले.
इसे भी पढ़े :-शादी में नाचते समय मामा की मौत, मचा हाहाकार, खुशियाँ बदली मातम में
ग्रामीणों का कहना है की दिनेश अपने दोनों पुत्रों और भांजे के साथ गर्मी के मौसम में घर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित नाड़ी (तालाब) की पाल पर बैठे थे. एक बच्चे का पैर फिसलने से वह नाड़ी में गिर गया. उसे बचाने के लिए सभी तालाब में डूब गए. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि चारों देर रात मछली मारने के लिए तालाब पर गए थे. पैर फिसलने से वह उसमें गिर गए. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों तालाब में डूब गए और उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े :-चार बच्चे के पिता ने 1 बच्ची की माँ के साथ लगाई फांसी, शादी के बाद दोनों में था एक्स्ट्रा लव अफेयर