Pamgarh : उधर नहीं देने पर जबरन घर घुसकर महिला दुकानदार और उसके पति से मारपीट, चूड़ा से फोड़ा सिर, मामला दर्ज़

जांजगीर जिला के पामगढ़ में उधारी नहीं देने पर ब्यक्ति ने जबरन घर घुसकर महिला दुकानदार और बीच-बचाव में आए उसके पति की जमकर पिटाई कर दी| यही नहीं हाथ में पहने चूड़ा से उसके पति का सिर भी फोड़ दिया |  पीड़िता की शिकयत पर पुलिस ने धारा 323, 294, 506, 452 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है | मामला मुलमुला थाना के ग्राम झिलमिली का है |

झिलमिली निवासी पीड़िता श्रीमती सुमन बंजारे पति दिलेश कुमार बंजारे ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है की 2 अगस्त की रात करीब 07.30 बजे वह अपने घर से लगे दुकान में बैठी थी उसी समय गांव का ही राहुल दिनकर सामान लेने दुकान में आया और उधारी में सामान मांगने लगा| सुमन ने पुराना उधारी है उसे पहले पटाओ तब सामान दुंगी, इतने में वह गुस्से में आकर गंदी गंदी अश्लील मां बहन की गाली देने लगा और सामान तो देना ही पडेगा कहते हुए गाली देने लगा तब पीड़िता डर से दुकान के शटर गिराकर बंद कर दी|  फिर भी राहुल दिनकर गाली देते हुए कहा की आज तुम लोगों को जान से खतम कर दुंगा |

See also  अब 24 घंटे खोल खोल सकेंगे दुकान, छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला

राहुल गली तरफ लगे दरवाजे को धक्का देकर घर अंदर आ गया और पीड़िता को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिससे पीड़िता के दाहिने हाथ के कलाई और पीठ में चोंट लगी | पीड़िता का पति उस समय दुसरे कमरा में था जो आवाज सुनकर बीच बचाव करने आया तो उसे भी राहुल हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। राहुल अपने दाहिने हाथ में पहने स्टील नुमा लोहे के मोटा चूडा से पति दिलेश कुमार बंजारे के सिर को जोर से मार दिया|  जिससे सिर में चोंट लगकर खूंन बहने लगा|  आवाज सुनकर पडोस के दीपक बंजारे ने आकर बीच बचाव किया|  तो इतने में राहुल दिनकर भाग गया| शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है |