Monday, December 23, 2024
spot_img

आस्ट्रेलिया ओपन पूर्व चैम्पियन केनिन फाइनल में

तोक्यो
 पूर्व आस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन ने नौवी वरीयता प्राप्त केटी बूल्टर को 6.4, 6.4 से हराकर पेन पेसीफिक ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। आस्ट्रेलिया ओपन 2020 चैम्पियन और फ्रेंच ओपन उपविजेता केनिन ने ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी की सर्विस दूसरे सेट के सातवें गेम में तोड़ी और अपनी सर्विस बरकरार रखकर मैच जीत लिया। अब उनका सामना पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किंवेन और डायना स्नाइडेर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles