जांजगीर चांपा जिले में पूर्व सरपंच के बेटे की लाश सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पानी में मिला है। सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है, वही फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक दृष्टि में हत्या की आशंका जताई जा रही है| पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा। घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी की है।
घटना में फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करेगी।
जांजगीर जिला के सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि आज शुक्रवार को ग्रामीणों से शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां मृतक युवक की पहचान 38 वर्षीय अर्जुन सिंह चौहान के रूप में हुई जोकि पूर्व सरपंच महारथी चौहान का बेटा है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला हैं कि वह गुरुवार की शाम से घर से निकला था जिसके बाद रात भर घर वापस नहीं आया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा कि सिर पर गंभीर चोट के निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा होगा,पुलिस टीम जांच पड़ताल शुरू की गई है लोगो से पूछताछ की जा रही है जहां-जहां सीटीटीवी कैमरा लगा है वह पर जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।