जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ में मेला देखकर लौट रहे युवक पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके चाचा पर भी उन लोगों ने बेल्ट धारदार पंच से वार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की शिकायत मुलमला थाना में की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 296, 351 (2), 115 (2), 3(5), के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात की है। बोहरडीह निवासी अनिल बंजारे परिवार सेमत जेवरा में लगे रौताही मेला देखने गया हुआ था। शाम लगभग 7:30 बजे वह अपने परिवार को पिक्चर हाल में छोड़कर बाइक से घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान मेन रोड जेवरा गुप्ता होटल के पास वह पहुंचा था कि रास्ते में ईश्वर कश्यप, त्रिलोक कश्यप, प्रभु कश्यप और बोहरडीह का रोशन यादव खड़ा था। उन्होंने जबरन अनिल की बाइक रूकवाई और पुराने रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ में फ्री सिलाई मशीन योजना, जाने कैसे मिलेगा लाभ जाने पूरी प्रक्रिया
इसी दौरान अनिल का चाचा रेशम बंजारे वहां से गुजर रहा था तो देखा कि वह उसके भतीजे को मार रहे हैं। रेशम बीच बचाव करने लगा इसी दौरान त्रिलोक, प्रभु और ईश्वर उसके चाचा को ही बेल्ट से मारने लगे। जबकि रोशन यादव अपने हाथ में पहने नुकीलानुमा पंच से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहू लुहान हो गया। हो हल्लाला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने बीच बचाव किया और लघु लुहान रेशम को उनके गांव वाले घर ले गए| जबकि मौका देखकर अनिल वहां से भागने में कामयाब हो गया। वह वापस मेला पहुंच और वहां उपस्थित पुलिस सहायता केंद्र से मदद मांगी। पुलिस ने उसे अपने वाहन में बैठा कर उसके घर बोहारडीह तक छोड़ें।
घर पहुंचने के बाद लहूलुहान हुए उसके चाचा रेशम को लेकर वह मुलमुला थाना पहुंचा। जहां से उन्हें पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। रेशम के सर पर गहरी चोट लगी थी| डॉक्टर ने दो टांका लगाकर वापस भेज दिया। इसके बाद दोनों वापस मुलमुला थाना पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फ़िलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है|
रोड एक्सीडेंट होने के बाद क्या करें, जाने पीड़ित को कैसे मिलेगा मुआवजा और न्याय