जांजगीर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 17 साल की आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है | पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| जबकि 1 आरोपी अभी भी फरार है| घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है|
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने दोस्त के साथ 9 सितम्बर को घूमने निकली थी। इसी दौरान चार युवकों ने उसे जबरन अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया और लड़की व उसके दोस्त को बार-बार ब्लैकमेल करने लगे।
पीड़िता ने साहस जुटाकर परिजनों को पूरी घटना बताई। शिकायत पर शिवरीनारायण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस शर्मनाक घटना ने जिलेभर में आक्रोश फैला दिया है। लोग आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
पिछले कुछ महीनों में जांजगीर-चांपा जिले में दुष्कर्म और नाबालिग से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद ऐसे अपराधों की आवृत्ति समाज में गहरी चिंता का विषय है। समाजशास्त्रियों का मानना है कि सोशल मीडिया और अश्लील कंटेंट की पहुंच, साथ ही नशाखोरी और बेरोजगारी, युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि “फास्ट ट्रैक कोर्ट” और कड़ी सजा ही ऐसे अपराधियों पर नकेल कस सकती है।