जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के वितरण हेतु मूल्यांकन एवं मापन शिविर का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा।
उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि 28 दिसम्बर को जनपद पंचायत अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक, जनपद पंचायत बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोपहर 02 बजे से 05 तक, 29 दिसम्बर को जनपद पंचायत पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दोपहर 02 बजे से 05 तक एवं 30 दिसम्बर को जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत जिला चिकित्सालय जांजगीर में प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैंक की छुट्टियां 2025 : साल 2025 में इतने दिन रहेगा बैंक हॉलिडे, फटाफट डालें एक नजर
उक्त शिविर में यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक), आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत वरिष्ठजनों द्वारा बीपीएल राशन कार्ड या मनरेगा कार्ड या राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अथवा किसी पेंशन योजना अंतर्गत हितग्राही का प्रमाण एवं आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो एडिप योजना के अंतर्गत पिछले 03 वर्षों के दौरान कोई उपकरण प्राप्त नहीं किये हो, यदि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हो तो समय सीमा 01 वर्ष है, तथा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु 05 वर्ष की समय सीमा अनिवार्य है।