अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। बता दें इस साल जून तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपको पुराने मैसेज का बैकअप नहीं मिल सकेगा।
मौजूदा समय में आप जैसे ही वॉट्ऐप का लॉगिन करते हैं तो आपको सारे पुराने मैसेज का बैकअप मिल जाता है। लेकिन जून महीने के बाद यानी कि 2024 जून के बाद ऐसा मुमकिन नहीं होगा। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
जानकारी के बता दें अभी तक वॉट्सऐप टैक का मुफ्त गूगल ड्राइव चैट बैकअप मिल जाता था। लेकिन गूगल ने वॉट्ऐप के लिए अलग से ड्राइव बैकअप देने से मनाकर दिया है। ऐसे में एंड्रॉइड डिवाइस यूजर्स को कुल 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज बैकअप मिल जाता है। उसी में आपको जीमेल, ड्राइव और वॉटऐप चैट बैकअप ऑफर किया जाएगा।
अगर आप वॉट्सऐप चैचबैक के लिए एक्स्ट्रा स्पेस चाहते हैं तो आपको 15जीबी के अलावा अलग से क्लाउड स्टोरेड लेना होगा। इसके लिए आपको हर महीने 130 रुपये चुकाने होंगे। गूगल ने गूगल ड्राइव के लिए अपने नियमों में बदलाव किया गया है, जो कि इस साल जून तक लागू हो सकता है।
बहराल नए नियम के लागू होने से 30 दिन पहले हर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर सूचित किया जाएगा। बहराल नए बदलाव को वॉट्सऐप बीटा अपडेट के लिए रोलआउट करना शुरु किया गया है।
ऐसा हो सकता है कि वॉटऐप की तरफ से गूगल बैकअप के तौर पर मल्टीमीडिया फाइल जैसी फोटो और वीडियो को भी हटाया जा सकता है। जबकि टैक्स्ट का क्लाउड स्टोरेज दिया जा सकता है। इससे कम क्लाउड स्टोरेज में काम हो जाएगा।