दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों दिल्ली के एक रैन बसेरे में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार भी कर लिया। और जब आरोपी का मुंह खुला तो सबके मुंह खुले रह गए। असल में ये एक दोस्त ने दोस्त की हत्या की थी क्योंकि उसे उसका ‘दोस्ताना’ बर्दाश्त नहीं हो रहा था। पटना से गिरफ्तार हुए हत्या के आरोपी 20 साल के लड़के ने बताया कि उसका दोस्त उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करने का दबाव बना रहा था और ये बात उसे जब बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने पार्क में ले जाकर पत्थर से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस का खुलासा है कि 19 जनवरी को दिल्ली के मोरी गेट के पास एक डीडीए पार्क में एक डेड बॉडी मिली थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था और उसके आंख के ऊपर चोट का निशान था, फॉरेंसिक जांच के बाद शव को मॉर्चरी में रखवाकर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और तफ्तीश शुरू की। इस सिलसिले में पुलिस ने 50 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब जाकर पुलिस को मरने वाले लड़के की पहचान मिली। खुलासा हुआ कि मरने वाला लड़का उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला है और उसका नाम प्रमोद कुमार शुक्ला है। प्रमोद खोया मंडी में एक दुकान पर काम करता था और एक रैन बसेरे में रहता था।
प्रमोद को आखिरी बार राजेश नाम के लड़के के साथ ही देखा गया था। राजेशकी उम्र भी 20 साल के आस पास की ही थी। राजेश की तलाश करते करते पुलिस आखिरकार पटना तक जा पहुँची जहां उसे राजेश मिला जिसे पकड़कर वो दिल्ली ले आई। और जब दिल्ली पुलिस ने राजेश से कत्ल के बारे में पूछा तो उसने काफी ना नुकुर के बाद कत्ल की बात कुबूल कर ली। लेकिन कत्ल की जो वजह उसने पुलिस को बताई तो पुलिस चौंके बिना नहीं रह सकी। उसने बताया कि हत्या उसने 17 जनवरी की शाम को की थी।
आप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव
असल में प्रमोद लगातार राजेश के साथ आप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और राजेश को उसकी ये जिद अच्छी नहीं लग रही थी। जब मना करने पर भी प्रमोद नहीं माना तो वो उसे एक पार्क में ले गया और वहां पत्थर से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। और उसी रात ट्रेन से वह पटना भाग गया था।