पढाई के नाम से निकले दोस्तों की कैफे में पार्टी, गुस्साए पिता ने मौके पर ही पिटा

0
864

युवा वर्ग अक्सर माता-पिता को भ्रम में रखकर कुछ और काम करते है| अक्सर बहाना पढाई, कोचिंग से सम्बंधित होता है| माता-पिता भी शिक्षा की बात पर जाने देते हैं| किन्तु बच्चे इसका गलत फायदा उठाकर मौज मस्ती करने में समय बिता देते हैं| आपने भी अपने स्कूल के दिनों में ऐसा किया होगा. जब स्कूल जाने का मन नहीं होता है, तो कुछ लोग पेट दर्द तो कुछ सिर दर्द का बहाना बना लेते हैं. हालांकि, हम सभी ये जानते हैं कि ऐसा करना कितना गलत है. सबसे ज्यादा गलत तो तब है, जब कोई ये कहे कि वह पढ़ने जा रहा है, मगर पढ़ने के बजाय वह कैफे में जाकर मस्ती करने लग गए. ऐसा ही एक लड़के ने किया, जिसका उसे गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ा.

[metaslider id=152463]

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कैफे के भीतर घुसकर अपने बेटे की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि वह अपने बेटे को सबके सामने ही पिटने लगता है. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पिटने वाले लड़के ने अपने पैरेंट्स से कहा था कि वह कोचिंग क्लास जा रहा है, मगर वह दोस्तों के साथ कैफे में चला गया. इस बात से उसका पिता इतना नाराज हुआ कि उसने सबसे सामने ही उसकी कुटाई कर दी.

पढाई के नाम से निकले दोस्तों की कैफे में पार्टी, गुस्साए पिता ने मौके पर ही पिटा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपने बेटे को कैफे में पीट रहा है. वह चिल्लाते हुए कहता है, ‘क्या बोला था’. इस दौरान वह अपने बेटे को लगातार पीटते भी जा रहा है. वह उसके दोस्तों के ग्रुप से चिल्लाकर बात करता है. वीडियो को देखने से ऐसा मालूम होता है कि लड़का अपने दोस्तों के साथ रूफटॉप कैफे में हुक्के की कश लगा रहा था. इस वीडियो में उसके कुछ दोस्त भी दिखाई देते हैं, जिसमें से एक की पिटाई भी होती है.