जांजगीर : फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर दुष्कर्म अब विडियो वायरल की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग

जांजगीर जिला की एक युवती के लिए फेसबुक की दोस्ती जी का जंजाल बन गई| दरअसल युवती फेसबुक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के एक युवक निलय खरवाल से दोस्ती हुई| धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें शुरू हो गई| इस दौरान युवक युवती से प्यार का इजहार कर दिया| युवती भी इसके झांसे में आ गई| दोनों ने एक दुसरे के साथ शादी का भी प्रोग्राम बना लिया| इस बीच युवक युवती से मिलने के लिए जांजगीर आ पहुंचा| युवक एक होटल में कमरा लिया| जहाँ युवती को बुलाया| युवती भी वहाँ पहुँच गई| मौके का फायदा उठाकर युवक ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया| इस दौरान युवक ने अपने मोबाइल से दोनों की आपत्तिजनक विडियो और फोटो बना लिया|

सब कुछ होने के बाद युवक ने अपना खेल शुरू कर दिया| उसने युवती फोटो वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और दस लाख रुपए की मांग करने लगा| युवती के पैरों से जमीन खिसक गई| युवती को कुछ समझ नही आया| उसने 20 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई|  पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 384, 506  भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

See also  CG : नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्यवाही

विवेचना के दौरान आरोपी निलय खरवाल को मोबाइल लोकेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश से घेरा बंदी कर पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, को जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।