Sunday, December 15, 2024
spot_img

30 जुलाई से 20 अगस्त तक सावन मेला पर रेलवे कोटा से इंदौर के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यह रहेगा रूट

इंदौर
 पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इंदौर-कोटा-इंदौर रूट पर 30 जुलाई से 20 अगस्त प्रति मंगलवार एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इंदौर से इस ट्रेन का नंबर 09803 रहेगा तथा मंगलवार रात 10.40 बजे यह ट्रेन इन्दौर से रवाना होकर अगले दिन बुधवार सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का नंबर 09804 रहेगा तथा कोटा से मंगलवार दोपहर 2.10 बजे चलकर रात 9:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

 दोनों दिशाओं में इसका ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर रोड, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, भवानी मंडी और रामगंज मंडी स्टेशनों पर रहेगा। कुल 22 एलएचबी कोच की इस ट्रेन में सामान्य कोच के अलावा स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

वैसे इंदौर से कई ट्रेेनें कोटा होते हुए दिल्ली जाती है, लेकिन कोटा स्टेशन रात के समय यात्रियों को उतरना पड़ता है। स्पेशल ट्रेन अेावरनाइट रहेगी। इंदौर-कोटा स्पेशन ट्रेन 09803 इंदौर से प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 2.10 बजे कोटा से चलेगी और रात 9 बजे तक इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्टाॅपेज देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर, आलोट, रामगंज मंडी रहेंगे। 22 एलएचबी कोच से इस ट्रेन का संचालन होगा। 20 अगस्त के बाद यह ट्रेन बंद हो जाएगी।

तीन शहरों की उड़ानें हुई लेट

इंदौर से जयपुर, उदयपुर और सूरत जाने वाली तीन उड़ानें तीन घंटे लेट रही। इससे उनके जाने का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। इंदौर से जयपुर जाने वाला विमान खराब हो गया था। इस कारण विमान तीन घंटे देरी सेे इंदौर पहुंचा। यह विमान उदयपुर और सूरत भी जाता है। इस कारण इन दोनो शहरों की उड़ानें भी लेट हो गई।

जुलाई से सितंबर के बीच ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या नंबर 09413 अहमदाबाद-पटना वन वे स्पेशनल ट्रेन 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 16:35 (शाम 4:35 बजे) बजे चलेगी और शनिवार को 00:15 (रात 12:15) बजे रतलाम एवं 1:28 (रात 1:28 बजे) बजे नागदा स्टेशन पहुंचेगी। प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेन रविवार 28 जुलाई को सुबह 7 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन नडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 04, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 06, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 07, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंन्ढापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी।
  • पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से 29 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे पटना से चलेगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब दो अगस्त से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलाया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन अगस्त से चलाई जाएगी। जो 28 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पटना से 22.20 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05920 भगत की कोठी- न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से 26 जुलाई से 16 अगस्त तक (04 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर सोमवार को 4 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 05919 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी वीकली न्यू तिनसुकिया से 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 7.15 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

26 ट्रेनें 5 अगस्त तक निरस्त

  • अमृतसर से 25 जुलाई से 05 अगस्त, 2024 तक खुलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस।पूर्णिया कोर्ट से 27 जुलाई से 07 अगस्त, 2024 तक खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • जम्मूतवी से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस।बरौनी से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
  • दरभंगा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 22551 दरभंगा जलन्धर सिटी एक्सप्रेस।जालन्धर सिटी से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस।
  • चंडीगढ़ से 31 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15904 चंडीगढ़ डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस।डिबू्रगढ़ से 29 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
  • दानापुर से 01 अगस्त से 04 अगस्त, 2024 तक खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस।आनंद विहार से 02 अगस्त से 05 अगस्त, 2024 तक खुलने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस।
  • सिंगरौली से 01, 03 एवं 06 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस।टनकपुर से 31 जुलाई, 02 एवं 05 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस।
  • शक्तिनगर से 31 जुलाई, 02, 04 एवं 05 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस।टनकपुर से 30 जुलाई, 01, 03 एवं 04 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस।
  • सहरसा से 04 एवं 05 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस। अमृतसर से 03 एवं 04 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
  • लालगढ़ से 01 से 04 अगस्त, 2024 तक खुलने वाली 15910 लालगढ़ डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस। डिबू्रगढ़ से 29 जुलाई से 01 अगस्त, 2024 तक खुलने वाली 15909 डिबू्रगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस।
  • जम्मूतवी से 02 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस। गुवाहाटी से 31 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
  • भगत की कोठी से 30 जुलाई एवं 06 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस। कामाख्या से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
  • न्यू जलपाईगुडी से 24, 31 जुलाई एवं 07 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस।अमृतसर से 19, 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस।
  • कामाख्या से 21 एवं 28 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15655 कामाख्या श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस।श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 24 एवं 31 जुलाई, 2024 को खुलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 05 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली से रवाना होने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
  • 31 जुलाई, 2024 को सहरसा से रवाना होने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
  • 01 अगस्त, 2024 को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस को रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles