Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के सारागांव से लगे अफरीद में शनिवार की सुबह एक घर का सिलेंडर फट गया, जिससे घर में आग लग गयी | साथ ही इस घर से जुड़े 2 और घर भी इसके चपेट में आ गए| इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है |ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चूका है | घटना अफरीद गांव चंदईपारा का है | ग्रामवासियों के सहयोग से फैलते आग में पाया गया काबू। मौके पर सारागांव की पुलिस पहुंच चुकी है |