Janjgir : गेम खेलने के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बच्चा हुआ घायल

JJohar36garh News|जांजगीर जिले नवागढ़ के गोधना में आज सुबह मोबाईल फटने से एक साढ़े 7 साल बच्चा घायल हो गया| बच्चे के पेट में गंभीर चोट भी आई है जिसे ईलाज के लिए नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरो ने बच्चे को खतरे से बाहर बताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोधना का शिवशंकर कुर्रे पिता मोहन कुर्रे उम्र साढ़़े 7 साल मोबाईल पर गेम खेलने का शौकीन है वह सुबह से ही मोबाईल लेकर फ्री-फायर नाम गेम खेल रहा था जिस दौरान मोबाईल मेें ब्लास्ट हुआ और बालक शिवशंकर का सीना झुलस गया साथ ही उसे चोटें भी आई हैं। गेम खेलने के दौरान बालक शिवशंकर सेमसंग का मोबाईल उपयोग कर रहा था तो कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित बालक ने बताया कि वह हर रोज लगभग 2 घंटे मोबाईल पर गेम खेलता है। नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों ने बताया कि शिवशंकर खतरे से बाहर है।

Janjgir : गेम खेलने के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बच्चा हुआ घायल

Join WhatsApp

Join Now