CG : काम करके घर लौट रही युवती से गैंगरेप, सदमे में करने जा रही थी आत्महत्या, जाने क्या है मामला 

0

बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. युवती एक फैंसी स्टोर में काम करती है और काम करने के बाद रात को वापस अपने घर जा रही थी इसी दौरान तीन युवकों ने नशे की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया.

दुकान में काम करने के बाद युवती अपने दोस्त के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान कुछ लड़के उनके पीछे लग गए थे. सुनसान इलाके में नशे में धुत तीन युवकों ने युवती का अपहरण किया और खेत की तरफ ले जाकर पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसके साथ गैंगरेप किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवकों ने युवती को अर्धनग्न अवस्था में ही छोड़ दिया. परेशान युवती रेलवे ट्रैक की ओर जा रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे देखा और उससे बात की और उसकी सहेली को बुलाकर पीड़ित लड़की को घर भेजा. जिसके बाद युवती गुंडरदेही थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि घटना से युवती सदमे में हैं. मामला सेंसिटिव होने के कारण पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. युवती की शिकायत पर थाने में धारा 294,506, 323,376(2)N, 376 (डी), 363 के तहत केस दर्ज दिया गया है.संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.