चलती कार में आदिवासी छात्रा से गैंगरेप, नौकरी लगवाने के बहाने चार लोगों ने दिया घटना को अंजाम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नर्सिंग की एक आदिवासी छात्रा से (Gang Rape of Tribal Girl) चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. छात्रा को नौकरी लगवाने के बहाने ले गए चार लोगों ने कार में नशीला पदार्थ दिया, जिससे वो बेहोश हो गई. बेहोशी के दौरान बदमाशों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape in a Moving Car) की वारदात को अंजाम दिया.

 


इसे भी पढ़े :-चौकी परिसर में महिलाओं की भजन कीर्तन, दरोगा बैठे सिर्फ चड्डी में, महिलाएं शर्म से पानी पानी


 

जब छात्रा को होश आया तो उसने चिल्लाना शुरु कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने उसे कार से उतारकर फरार हो गए. छात्रा थाने में पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 


इसे भी पढ़े :-बच्चे की चाहत में चाचा ने भतीजे की पहले कलाई फिर गला अंत में फाड़ दिया पेट, 10 के बच्चे की बेदर्दी से हत्या


 

See also  संघ में कटुता के लिए स्थान नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि हमारा मूल मंत्र – शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी

नौकरी लगवाने का दिया झांसा

दरअसल, बैतूल जिले की रहने वाली आदिवासी छात्रा ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहकर नर्सिंग की तैयारी करती है. छात्रा ने पुलिस को शिकायती आवेदन में बताया कि नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान सहपाठी कृष्ण शर्मा से मुलाकात हुई थी. कृष्ण शर्मा ने छात्रा को अपने तीन साथियों लाल सिंह, मोहर सिंह त्यागी और नरेश सिंह के साथ कार में भेज दिया और कहा कि यह उसे किसी अच्छे हॉस्पिटल में नौकरी पर लगवा देंगे.

 


इसे भी पढ़े :-तेज रफ्तार का कहर, कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, विडियो आया सामने


 

3 दिनों तक चलती कार में किया गैंगरेप

छात्रा इन लोगों की बातों में आ गई और उनके साथ चली गई. इस दौरान छात्रा को बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ दे दिया. इसके बाद कि छात्रा बेहोश हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने छात्रा के साथ तीन दिन तक गैंगरेप किया. चारों ही बदमाश छात्रा को इधर-उधर घुमाते रहे. इस बीच सात नंबर चौराहे के पास छात्रा को होश आया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. तभी हाईवे के किनारे बदमाश उसे छोड़कर भाग निकले.

See also  विंध्य क्षेत्र के नवरात्र मेला में होगी एटीएस की नजर

 


इसे भी पढ़े :-मंदिर में शादी करके युवक ऑटो लेने के बहाने हुआ फरार, युवती ने रास्ते में पकड़ा, फिर हुई पिटाई


 

चारों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से देखते हुए चारों बदमाश कृष्ण शर्मा, लाल सिंह,मोहर सिंह त्यागी और नरेश सिंह के खिलाफ गैंगरेप, दलित उत्पीड़न, धमकाने और आपराधिक षडयंत्र करने की धाराओं में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 


इसे भी पढ़े :-फ़िल्मी स्टाइल में बीच मारपीट, दो गुटों के बीच भयंकर कार युद्ध, विडियो वायरल