धार्मिक नगरी पहुंची नाबालिक के साथ गैंगरेप, आधा दर्जन लोगों ने दिया घटना को अंजाम

Gang rape with minor reached religious city मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट से शर्मनाक खबर सामने आई। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप cruelty की वारदात हुई। आरोपी पीड़िता को मदांकिनी नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा वारदात को अंजाम दिया। family was sleeping in Dharamshala घंटों की दरिंदगी के बाद आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गए। नयागांव पुलिस में शिकायत के बाद ही कुछ ही घंटों में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। घटना की जांच चित्रकूट पुलिस कर रही है। पीड़िता सतना शहर के बरौंधा थाना के एक गांव की रहने वाली है।

धर्मशाला के कमरे से बाहर निकलते ही दबोचा, खींच कर ले गए नदी किनारे

पुलिस में दरिंदगी cruelty की शिकायत दर्ज करने आई पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ चित्रकूट स्थित कामतनाथ धाम की परिक्रमा करने आई थी। रात होने के चलते वह और उसका परिवार मदांकिनी नदी किनारे स्थित एक धर्मशाला Dharamshala में रुक गया। देर रात वह कुछ काम के लिए रूम से बाहर निकली तो किसी अनजान व्यक्ति ने मेरा मुंह दबाया और जबरन उठाकर नदी के किनारे झाड़ियों में ले गए जहां पहले से मौजूद 4- 5 लोगों ने मिलकर cruelty दरिंदगी Gang rape की। जैसे किसी के आने की आहट हुई तो मुझे छोड़कर भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि अंधेरे में मुश्किल से धर्मशाला Dharamshala पहुंच परिवार को आपबीती बताई। बेटी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए फिर होश संभाल तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

See also  बिना काफिले के अचानक न्यू मार्केट पहुंचे सीएम, खुद खरीदे फल, सिग्नल पर रेड लाइट देखकर रोकी गाड़ी

थाने में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

जैसे ही पुलिस को गैंगरेप Gang rape की जानकारी पुलिस थाने पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को परिजनों सहित थाने लाकर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के कुछ ही घंटों में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार- शनिवार की रात हुआ।

मामले की जांच कर रही चित्रकूट पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। उसकी हालत सामान्य है आरोपियों ने अन्य किसी तरह की जानलेवा चोट नहीं दी है। फिलहाल cruelty पीड़िता को उसके परिजनों के साथ घर के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने बाताया कि सभी आरोपी स्थानीय निवासी है, उनपर आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।